खूंटी : जिला पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआइ के जोनल कमांडर संजय तोपनो उर्फ सनातन उर्फ मोटा को दो अन्य सहयोगियों के साथ जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह बंद्गांव, टेबा, जराकेल क्षेत्र में सक्रिय था. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य एतवा लोहरा उर्फ राजेश उर्फ दिलबर और दानियल बोदरा भी शामिल है. उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और कई अन्य सामान बरामद हुए है.
इसकी जानकारी एसपी आलोक ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि संजय तोपनो एवं एतवा लोहार किसी ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए कालामाटी जंगल में आए हुए थे. पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलायी गई. जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से पुलिस को अवैध हथियार, गोली, मोबाईल और पर्चा बरामद किया गया.
उनकी निशानदेही पर टेबो थाना क्षेत्र के जराकेल गांव में फिर छापेमारी की गयी. वहां दानियल बोदरा को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर फिर से काफी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 315 बोर की दो रायफल, 23 गोलियां, 315 बोर की एक गोली, नौ एमएम की देशी कारबाइन, पीएलएफआई का पर्चा, तीन मोबाईल फोन, एक नाईट विजन दूरबीन और दो वाकी-टाकी मिली है.
अभियान में एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ खूंटी आशीष कुमार महली, चक्रधरपुर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह, जगुवार एजी 33 प्रभारी, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, कर्रा थाना प्रभारी पप्पु कुमार शर्मा, जरियागढ़ थाना प्रभारी अवधेष कुमार, बंदगांव थाना प्रभारी सोहन लाल, टेबो थाना प्रभारी मधेश्वर राय और चाईबासा और खूंटी जिला पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे.