19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी : राय और खलारी स्टेशन ने कमाये 57.19 अरब रुपये

खलारी : राय तथा खलारी स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 57.19 अरब रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है. बीते वर्ष की अपेक्षा रैक डिस्पैच की संख्या कम है, परंतु राजस्व ज्यादा हुआ है. राय स्टेशन ने 3308 रैक डिस्पैच कर 38,95,44,29,853 रुपये राजस्व अर्जित किया. वहीं खलारी स्टेशन ने अपने विभिन्न साइडिंग से […]

खलारी : राय तथा खलारी स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 57.19 अरब रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है. बीते वर्ष की अपेक्षा रैक डिस्पैच की संख्या कम है, परंतु राजस्व ज्यादा हुआ है. राय स्टेशन ने 3308 रैक डिस्पैच कर 38,95,44,29,853 रुपये राजस्व अर्जित किया.

वहीं खलारी स्टेशन ने अपने विभिन्न साइडिंग से कोयला ढुलाई कर वित्तीय वर्ष 2018-19 में 18.23 अरब रुपये राजस्व अर्जित किया है. खलारी स्टेशन ने इस वर्ष कुल 2326 रैक कोयला ढोकर 18,23,33,76,198 रुपये कमाया. इस स्टेशन का राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में एक अरब 51 करोड़ 27 लाख 10 हजार 529 रुपये कम है. खलारी स्टेशन के अधीन केडी ओल्ड साइडिंग के बंद रहने, मोनेट कोल वाशरी का रैक कुछ माह बंद रहने तथा पुरनाडीह परियोजना का टेंडर बंद रहने के कारण खलारी स्टेशन ने 551 रैक कम कोयले का डिस्पैच किया.

इसके अलावा मैक्लुस्कीगंज स्टेशन के अधीन राजधर रेलवे साइडिंग से 329 रैक कोयला डिस्पैच हुआ है. खलारी प्रखंड के खलारी, राय तथा मैक्लुस्कीगंज स्टेशन से कोयला ढुलाई से मिले राजस्व के कारण रेलवे का धनबाद डिवीजन देश में कोयला लदाई में दूसरा स्थान पाया है. इंडियन रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत ये दोनों स्टेशन राजस्व कमाई में चौथे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें