बाद में समझौता वार्ता के बाद डंपरों का परिचाल शुरू हुआ
Advertisement
लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करायी
बाद में समझौता वार्ता के बाद डंपरों का परिचाल शुरू हुआ पिपरवार : बिना तिरपाल ढके ओवर लोड कोयला ढुलाई के विरोध में राय पंचायत के युवकों ने शुक्रवार को मुखिया प्रदीप उरांव के नेतृत्व में अशोक-आरसीएम साइडिंग की ढुलाई दो घंटे तक ठप करा दी. ग्रामीण युवकों का आरोप था कि सैनिक माइनिंग कंपनी […]
पिपरवार : बिना तिरपाल ढके ओवर लोड कोयला ढुलाई के विरोध में राय पंचायत के युवकों ने शुक्रवार को मुखिया प्रदीप उरांव के नेतृत्व में अशोक-आरसीएम साइडिंग की ढुलाई दो घंटे तक ठप करा दी. ग्रामीण युवकों का आरोप था कि सैनिक माइनिंग कंपनी द्वारा अशोक परियोजना से 28.5 टन क्षमतावाले 10 पहिया डंपर से 40 टन व 36 टन क्षमतावाले 12 पहिया डंपर से नियम विरूद्ध 48 टन कोयला ढुलाई की जा रही है. यह कार्य सीसीएल प्रबंधन द्वारा उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के नाम पर कराया जा रहा है. इससे सड़कों पर कोयला गिर कर धूल-गर्द बन जाता है.
आरसीएम साइडिंग व आसपास के ग्रामीणों को प्रदूषण का दंश झेलना पड़ता है. पूर्वाह्न 10.30 बजे हुई इस बंद के बाद अशोक पीओ उमेश कुमार विद्यार्थी आरसीएम साइडिंग पहुंचे. वहां उन्होंने युवकों के साथ समझौता वार्ता की. जिसमें पीओ द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया. वार्ता में अतिशीघ्र तिरपाल ढक कर डंपरों में क्षमता अनुसार कोयले की ढुलाई करने, सड़क पर गिरा कोयला साफ करने, राय स्टेशन रोड में पानी का छिड़काव करने व स्प्रींकलर लगाने का प्रस्ताव लाने की सहमति बनी.
इसके बाद दोपहर 12.30 बजे कोयला ढुलाई पुन: शुरू हुई. मौके पर प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, साइडिंग मैनेजर धीर प्रताप, ग्रामीणों की ओर से खलारी उप प्रमुख एतवारा महतो, दीपक कुमार, धर्मा कुमार, संजय कुमार महतो, रणधीर कुमार महतो, विजय कुमार महतो, प्रकाश महतो, शंकर महतो, देव सागर महतो, महेश महतो, सोहर महतो, अमित महतो आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement