खूंटी/रांची : पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआइ के हार्डकोर सदस्य अक्षय कुमार सिंह को एक यात्री बस से गिरफ्तार किया. वह मुरूमकेली, थाना कामडारा (गुमला) का रहनेवाला है. तलाशी में उसके पास से पीएलएफआइ का घोषणा पत्र सह नियमावली, एक लेटर पैड व लेवी उगाही की लिस्ट बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक एसपी आलोक को सूचना मिली कि पीएलएफआइ का हार्डकोर सदस्य अक्षय कुमार सिंह गुमला पुलिस के डर से भागकर लेवी की राशि वसूलने एक यात्री बस से खूंटी की तरफ जा रहा है. इसके बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने बस में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
टीम में पुअनि हसरत जमाल व पुष्पराज कुमार, सअनि नरेश सिंह, हफीज अंसारी, उपेंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, शहबाज खान शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. इस बाबत उसके खिलाफ खूंटी थाना में कांड संख्या 186/17, धारा 353,387 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.