अड़की के हेमरोम में रात 11 बजे पहुंचे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के हेमरोम के निकट अपराधियों ने खूंटी-तमाड़ पथ के निर्माण कार्य में लगी कंपनी वाइएफसी के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना 20 नवंबर की रात की है. मृतक की पहचान हेमरोम निवासी सुदन मुंडा (20) के रूप मेें हुई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग आठ बजे वह घर से खाना खाकर हेमरोम के निकट हुकाडीह और रेंकर गांव के बीच वाइएफसी कंपनी की मशीनों की रखवाली करने गया था. रात लगभग 11 बजे तीन लोग आये और सुदन मुंडा को गोली मारकर फरार हो गये. उसे पांच गोलियां मारी गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मौके पर सुदन मुंडा के साथ दो और व्यक्ति उपस्थित थे़ अपराधियों ने उन्हें डरा-धमका कर वहां से भगा दिया. अपराधियों के जाने के बाद वे वापस लौटे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी. इधर, पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने में पांच अपराधी शाामिल थे. प्रथमदृष्टया पुलिस आपसी दुश्मनी को कारण मान रही है. सुदन मुंडा को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. वाइएफसी कंपनी खूंटी-तमाड़ सड़क का चौड़ीकरण का काम करा रही है.
सुदन मुंडा अपने परिवार में अकेला पुरुष सदस्य था. उसकी पांच बहनें हैं, जिसमें से दो की शादी हो चुकी है. सुदन मुंडा ने हाल में ही शादी की थी. इसके अलावा एक मां भी है. पूरे परिवार का वह इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह वाइएफसी में नाइट गार्ड के रूप में काम कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता था. इसके अलावा वह खूंटी के एसएस प्लस टू स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई भी करता था़