Advertisement
दुकान का चदरा काट कर 40 हजार रुपये ले गया चोर, लगातार चोरी की घटना से व्यवसायी परेशान
खूंटी : खूंटी के पिपराटोली स्थित उमेश मोटर्स नामक दुकान में 20 अक्तूबर की रात अज्ञात चोर ने दुकान की छत में लगे चदरे को काट कर अंदर प्रवेश किया. फिर कैश काउंटर में लगे करीब 40 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद […]
खूंटी : खूंटी के पिपराटोली स्थित उमेश मोटर्स नामक दुकान में 20 अक्तूबर की रात अज्ञात चोर ने दुकान की छत में लगे चदरे को काट कर अंदर प्रवेश किया. फिर कैश काउंटर में लगे करीब 40 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गयी है. विदित है गत 13 अक्तूबर को उमेश मोटर्स के दुकान के बाहर लगे 12 जोड़ा ट्रैक्टर का कैजुएल (मूल्य हजारों) को चोरी कर अपने साथ लाये एक ट्रक में लाद कर फरार हो गये थे.
दुकान मालिक जगन महतो ने पुलिस को उस वक्त भी जानकारी दी थी. पर चोरों का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है.चोरों ने इसी दुकान में फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी फूटेज में यह बात भी सामने आयी है कि जिस वक्त चोर दुकान के अंदर चोरी कर रहा था, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी ठीक उसी वक्त वहां से गुजरी. विदित है गत कई माह से पिपराटोली में दुकान की छत का चदरा काट कर चोरी की घटना में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. पूर्व में इसी अंदाज में होंडा शो रूम, मारुति शो रूम में चोरी की घटना हो चुकी है.
इन दुकानों से सटे बिनोद ऑटो पार्ट्स में तो दो-दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. तोरपा रोड में इसी अंदाज में कई दुकानों में चोरी हुई है. किसी भी चोरी की घटना का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पायी है. लगातार चोरी की घटना से दुकानदारों के बीच भय व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement