21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण रहा विपक्षी दलों का बंद

खलारी : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में विपक्षी दलों का खलारी कोयलांचल में बंद शांतिपूर्ण रहा. क्षेत्र के अधिकतर दुकानदारों ने स्वत: दुकानें बंद रखी. कुछ दुकान खुले, लेकिन बंद समर्थकों के कहने पर वे प्रतिष्ठानों को बंद कर दिये. समर्थक सुबह से ही बंद कराने निकल गये थे. कांग्रेस नेता राजन सिंह […]

खलारी : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में विपक्षी दलों का खलारी कोयलांचल में बंद शांतिपूर्ण रहा. क्षेत्र के अधिकतर दुकानदारों ने स्वत: दुकानें बंद रखी. कुछ दुकान खुले, लेकिन बंद समर्थकों के कहने पर वे प्रतिष्ठानों को बंद कर दिये. समर्थक सुबह से ही बंद कराने निकल गये थे. कांग्रेस नेता राजन सिंह राजा के नेतृत्व में कार्यकर्ता डकरा तथा केडी साइडिंग में काम बंद करा दिये. इसके अलावा झाविमो, झामुमो, राजद के कार्यकर्ता अलग-अलग टोलियों में बंद कराने निकले थे.

खदान से साइडिंग तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद रहा. ट्रक से भी कोयला ढुलाई बंद रही. यात्री बसें नहीं चली. स्टेशन से चलने वाले टेंपो भी बंद रहे. कई निजी स्कूल बंद रहे, वहीं कई स्कूल खुले भी रहे. बैंक, पोस्टऑफिस खुले थे, लेकिन ग्राहकों का काम नहीं हो सका. खदानों में उत्पादन सामान्य रहा. वहीं सीसीएल के कार्यालयों में कामकाज सामान्य रहा. अपराह्न चार बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. बंद करानेवालों में राजन सिंह राजा, राजेश सिंह मिंटू, अनिल पासवान, रामसूरत यादव, इसमाइल अंसारी, तनवीर आलम, इंदिरा देवी, मुन्ना देवी, विष्णु मुंडा, विशाल पासवान, राजकुमार उरांव, प्रताप यादव, सुनील पासवान, महेंद्र चौहान, साबीर अंसारी, राजेश गोप, बाबू खान, सलामत अंसारी, बंटी सिंह, रूपेश मिश्रा, संजीत तुरी, आदि शामिल थे.

44 लोगों को लिया गया हिरासत में
: पुलिस निरीक्षक सह थानेदार राजीवरं जन लाल ने 44 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया. इनमें सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता शामिल थे. सभी को खलारी ब्लॉक कैंपस में रखा गया था. शाम में सभी को छोड़ दिया गया.
कोयला के अभाव में दो रैक कम हुआ डिस्पैच: बंद को लेकर खलारी से कोयला ढोने वाले रैक की संख्या घट गयी. प्रतिदिन औसत पांच-छह रैक निकलता है, लेकिन ट्रांसपोर्टिंग बंद हो जाने से साइडिंग में कोयला कम पहुंचा. जिसके कारण अन्य दिनों की तुलना में दो रैक कम डिसपैच हुआ.
जताया आभार : खलारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू ने बंद में सहयोग करने के लिए क्षेत्र की जनता, व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर व विपक्षी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें