9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन की राह दिखाता है धर्म : मंत्री

खूंटी : ग्राम विकास समिति एवं महाशिवरात्रि पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान बुधवार से खूंटी के गुटजोरा स्थित श्रीराम एवं शिवमंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू हुआ. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि धर्म लोगों को आपस में जोड़ता है. उन्होंने लोगों से सदैव अध्यात्म […]

खूंटी : ग्राम विकास समिति एवं महाशिवरात्रि पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान बुधवार से खूंटी के गुटजोरा स्थित श्रीराम एवं शिवमंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू हुआ. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि धर्म लोगों को आपस में जोड़ता है. उन्होंने लोगों से सदैव अध्यात्म की राह पर चलने की अपील की.

कहा कि हृदय से पुकारने से भगवान जरूर आते हैं. जिसके ह्रदय में प्रेम और भगवान के प्रति संपूर्ण विश्वास हो, भगवान उसकी मदद करते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री परिवार की अगुवायी में कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें गुटजोरा, खूंटी सहित अन्य जगहों से 351 महिलाओं ने हिस्सा लिया.

सभी महिलाएं गेरुआ परिधान में भगवान शिव, बजरंग बली के जयकारे लगा रही थी. महिलाओें ने तजना नदी से पवित्र जल कलश में लेकर मंदिर परिसर पहुंची. जिससे मंदिर में जलाभिषेक किया गया. शाम में ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने प्रवचन किया.

15 फरवरी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मौके पर झारखंड प्रदेश तेली समाज अध्यक्ष अरुण साहू, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संरक्षक प्रिंस अजवानी, सदान मोरचा के लक्ष्मीनारायण प्रसाद, पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, पुरोहित भूपेंद्रनाथ कर, हरेंद्र महतो, सुलोचना देवी, सुषमा देवी, पारसनाथ महतो, कैलाश महतो, पवन कश्यप, गुलाब राम, ब्रजेश कुमार, शिवनारायण गंझू, अरुण कुमार, प्रताप महतो, सीमा सिंह, गौरा देवी, निर्मला झा, गीता देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel