खूंटी. खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर अंगराबाड़ी के समीप गुरुवार को बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान डोडमा के जापुट गांव निवासी राहुल भेंगरा और उनकी पत्नी सोमारी लुती के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार राहुल भेंगरा अपनी पत्नी के साथ बिचना बाजार जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में राहुल को सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि उनकी पत्नी सोमारी को सिर में चोट के साथ पैर फ्रैक्चर हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खूंटी सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति को देखते हुए सोमारी लुती को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं राहुल भेंगरा का उपचार सदर अस्पताल में जारी है. दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

