15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी सभ्यता और संस्कृति को बनाये रखना है, यही हमारी पहचान है : सांसद

जामताड़ा काॅलेज परिसर में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पांच दिनों के इस पर्व को लेकर सांसद, एसडीओ व अन्य अतिथि मांदर की थाप पर थिरके.

जामताड़ा. जामताड़ा काॅलेज परिसर में रविवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद नलिन सोरेन, एसडीओ अनंत कुमार, सीओ अविश्वर मुर्मू, प्राचार्य प्रो कौशल कुमार, सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. मौके पर सांसद ने कहा कि जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. यह संथाल समुदाय के लिए बहुत ही खुशी की बात है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सोहराय पर्व की शुमकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ने के साथ-साथ आदिवासी छात्र-छात्राओं को अपनी सभ्यता और संस्कृति को बनाये रखना है. यही हमारी पहचान है. सोहराय पर्व पांच दिनों तक मनाया जाता है. खेती करने के दौरान आदिवासियों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. खेती करने के लिए बैल का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि बैल को आगे रखते हैं और हमलोग उसके पीछे चलते हैं. तभी हमलोग खेत में हल जोत पाते हैं. इसलिए खेत से धान को उठाने के बाद पांच दिनों तक खुशी मनाने के लिए सोहराय पर्व मनाते हैं. सोहराय पर्व में बैल को गली में बांध कर ढोल के साथ नचाते हैं और हमलोग मांदर की थाप पर सोहराय नृत्य करते हैं. वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रो कौशल कुमार की मांग को लेकर सांसद ने जामताड़ा महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई, बीएड की पढ़ाई व बालिका छात्रावास की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि सोहराय पर्व प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इस आधुनिकता के दौर में अपनी संस्कृति को भी बचाना है. कहा कि जहां भी जायें अपनी पहचान, अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रखें. समाज को शिक्षा के माध्यम से जागरूक करें. वहीं सीओ ने कहा कि आदिवासी समाज शिक्षा की ओर आगे बढ़े, अंधविश्वास से दूरे रहे. कार्यक्रम के दौरान सांसद व अन्य अतिथियों ने मांदर की थाप पर खूब थिरके. छात्र-छात्राओं ने भी आदिवासी गीत पर नृत्य किया. महिला कॉलेज की छात्राओं ने आदिवासी गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. इससे पूर्व छात्रों ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की. मौके पर सुनील कुमार हांसदा, झामुमो नेता आनंद टुडू, प्रदीप मंडल, समीर झा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे. प्राचार्य ने सांसद को सौंपा मांग पत्र : जामताड़ा. प्राचार्य प्रो कौशल कुमार ने सांसद नलिन सोरेन को एक मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से कहा कि जामताड़ा महाविद्यालय, जामताड़ा जिले का एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है. यहां 5000 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं. यहां सुदूर ग्रामीण इलाके से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. मांग पत्र के माध्यम से जामताड़ा कॉलेज में बालिका छात्रावास का निर्माण, बीएड की पढ़ाई व तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई (अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र व हिंदी) कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel