जामताड़ा. पिछले माह भारी बारिश के कारण जामताड़ा से देवघर को जोड़ने वाला दक्षिणबहाल पुल टूट गया है. इससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने का संपर्क भी टूट गया है. इस पुल से हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. पुल टूटने के बाद प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने के बाद ग्रामीणों ने खुद डायवर्सन बना लिया. इस डायवर्सन से पैदल, साइकिल, बाइक ऑटो, टोटो, चारपहिया से आवागमन संभव है. इससे लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. बताया जाता है कि इस डायवर्सन से बड़े व भारी वाहन का आवागमन नहीं होने दिया जायेगा. दक्षिणबहाल के ग्रामीणों के अनुसार उक्त डायवर्सन से गुरुवार से आवागमन शुरू किया जा सकता है. बुधवार देर शाम तक डस्ट डालने का कार्य व रोलर चलाने का कार्य जारी था. बता दें कि 29 जुलाई को दक्षिणबहाल जोरिया में बना पुल धंस गया था. तब से प्रशासन की ओर से पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. इस कारण लोगों का अवागमन बिल्कुल बंद हो गया था. वहीं प्रशासन की ओर से जोरिया में डायवर्सन बनाने को लेकर प्राक्कलन तैयार कर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. साथ ही डायवर्सन बनाने के लिए प्रशासन की ओर से बरसात खत्म होने का इंतजार किया जा रहा था. इससे पहले ही दक्षिणबहाल के ग्रामीणों ने रुपये संग्रह कर डायवर्सन तैयार कर लिया. अब आसपास के लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

