जामताड़ा. विश्व हिंदू परिषद जामताड़ा की ओर से राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. विहिप के जिला मंत्री संजय परशुरामका ने बताया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण प. बंगाल को जिस प्रकार से हिंसा की आग में जलाया जा रहा है. हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्र को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है. उससे स्पष्ट है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है. कहा मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है. शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं, अपितु कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है. इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए. केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों उनके कुकर्मों के लिए कठोरता सजा दिलवानी चाहिए. मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

