नारायणपुर. थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के समीप सोमवार की शाम करीब 7 बजे सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुटाहा गांव निवासी मंटू हेंब्रम एवं छोटे हेंब्रम सोमवार की शाम चैनपुर गांव से फुटबॉल खेलकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान लखनपुर गांव के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक बाइक सवार ने साइकिल सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

