प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के जिला सचिव शिवलाल मुर्मू ने की. बैठक में झारखंड सरकार की ओर से पेसा कानून लागू किये जाने पर ग्राम प्रधानों ने सरकार को बधाई दी. शिवलाल मुर्मू ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से पहले इसके गजट की कॉपी ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराना चाहिए था. कहा कि पेसा कानून के सभी बिंदुओं का अवलोकन किया जा रहा है. अब तक जितने बिंदुओं का अवलोकन किया गया, उसमें से कुछ में सुधार करने की आवश्यकता है. अगर यह कानून सही तरीके से लागू होता है तो सरकार को बधाई. अगर त्रुटि रहती है तो फिर उसमें सुधार के लिए आवाज उठाई जायेगी. पेसा कानून सही तरीके से लागू होना चाहिए. 26 जनवरी को झंडोत्तोलन व सामूहिक वनभोज का आयोजन किया जायेगा. बैठक में ग्राम प्रधानों को कई माह से सम्मान राशि नहीं मिलने पर भी असंतोष व्यक्त किया गया. छह माह से बकाया सम्मान राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की गयी. मौके पर ग्राम प्रधान अशोक ओझा, हेमंत मुर्मू, सनातन मुर्मू, सीताराम चौबे, गौरी शंकर तिवारी, अरविंद ओझा, सुधीर हेंब्रम, सत्यनारायण तिवारी, नरेश हांसदा, उमाकांत तिवारी, शाहजहां मियां, नरेश राय आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

