मिहिजाम. बाराबानी विधायक सह आसनसोल मेयर विधान उपाध्याय ने रूपनारायणपुर से लेकर चित्तरंजन तक दर्जनों काली पूजा पंडाल पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. विधायक ने पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. भक्तों को मां काली तथा छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “जनता की सेवा ही हमारी सबसे बड़ी पूजा है. हमारी पार्टी हमेशा आपके साथ है, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं, सभी लोग मिलजुलकर शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं. मेयर ने प्रशासन से अपील की कि त्योहारों में सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए. मौके पर टीएमसी नेता मोहम्मद अरमान, भोला सिंह, कैलाशपति मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

