मिहिजाम. नगर भवन में भाजपा जिला महिला मोर्चा की ओर से केंद्रीय आम बजट को लेकर परिचर्चा आयोजित की गयी. इसमें भाजपा जिला महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, भाजपा नेता सुनील हांसदा, जिप सदस्य जिमोली बास्की, भाजपा मिहिजाम नगर अध्यक्ष लोकेश महतो, अजीत पासवान, भाजपा नगर के महामंत्री सक्रिय महिला कार्यकर्ता शारदा देवी, रीना दास ने भाग लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश की गयी केंद्रीय आम बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण, महिलाओं के लिए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. पुष्पा सोरेन ने कहा कि गंभीर दुर्लभ बीमारी योजना और महिला उद्यमी के विकास, कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से इस बार कई योजनाएं लागू की गयी है. जिला अस्पताल में कैंसर केयर सेंटर बनाए जाने, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण की रकम बढ़ाने की बात की. कल-कारखाना स्थापना करके उनके पैरों पर खड़ा करने के महिलाओं को करीब 2 करोड़ उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी गयी. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को लेकर भाजपा की ओर से बजट पर चर्चा अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि आज तक देश में पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार में जो बजट आई है. आज हर गांव, हर जगह चर्चा हो रही है, जो कि पहले कभी नहीं होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है