9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन की मजबूती तभी संभव है, जब सभी कार्यकर्ता मिल-जुलकर कार्य करें : जयराम महतो

कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय और एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती तभी संभव है.

जामताड़ा. जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो दुमका जाने के क्रम में रविवार को जामताड़ा के पोसोई मोड़ पर रुके. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मंतोष कुमार महतो सहित अन्य ने विधायक का स्वागत किया. विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि यह कोई औपचारिक दौरा नहीं, बल्कि एक सामान्य मुलाकात है. उन्होंने कहा कि समयाभाव के कारण वे सभी साथियों से मुलाकात नहीं कर पाए, इसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय और एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती तभी संभव है. जब सभी कार्यकर्ता मिल-जुलकर कार्य करें. जयराम महतो ने कहा कि जेएलकेएम पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा और आम लोगों की आवाज को मजबूती से उठाना होगा. उन्होंने कहा कि संगठन तभी आगे बढ़ेगा, जब कार्यकर्ता जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देंगे. आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर विधायक ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी ऐसे प्रत्याशियों का प्रत्यक्ष रूप से समर्थन करे, जो जनता के साथ चलने वाले हों, जिनकी छवि साफ हो और जो विकास के प्रति प्रतिबद्ध हों. उन्होंने कहा कि चुनाव केवल जीत-हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जनता से जुड़ने और उनके विश्वास को मजबूत करने का अवसर भी है. मौके पर जिला सचिव बृजेश राउत सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel