जामताड़ा. सड़क सुरक्षा माह (01-31 जनवरी तक) के तहत जिला परिवहन कार्यालय की ओर से जामताड़ा बस स्टैंड परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 80 चालकों, कंडक्टरों सहित आम लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई. शिविर में बस चालकों एवं कंडक्टरों के ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच की गयी. डीटीओ मुकेश कुमार ने बताया कि वाहन चालकों एवं कंडक्टरों की नियमित रूप से नेत्र जांच अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि चालकों को लगातार वाहन चलाना पड़ता है, ऐसे में उनके आंखों का पूरी तरह स्वस्थ रहना सड़क सुरक्षा के लिए अनिवार्य है. जिले को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए वाहन चालकों का स्वस्थ रहने के साथ साथ यातायात नियमों की जानकारी होना और उसका पालन करना अत्यंत आवश्यक है. मौके पर सड़क सुरक्षा टीम के माज आलम, तौसिफ जलीली सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

