आस्था. जिलेभर में चार दिवसीय छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न संवाददाता, जामताड़ा. चार दिवसीय सूर्य उपासना का पर्व छठ मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ संपन्न हो गया. मंगलवार की अहले सुबह छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घाटों पर छठी मइया के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. जामताड़ा शहर के राजाबांध, एसडीओ तालाब, घोषबांध, सरकार बांध, सर्खेलडीह स्थित तालाब, रानी बांध, अजय नदी घाटों पर श्रद्धालु जुटे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. अजय नदी छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने अजय नदी छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. वहीं, एसपी राजकुमार मेहता सूर्य मंदिर स्थित तालाब पहुंचकर अर्घ्य दिया. छठ घाटों पर सुरक्षा, प्रकाश, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विभिन्न समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के बीच दूध का वितरण किया गया. वहीं विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से सूर्य मंदिर स्थित तालाब घाट पर सोमवार की शाम गंगा आरती हुई. सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण के साथ ही संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

