जामताड़ा. राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम के शिक्षक अरुण कुमार वर्मा की कार शनिवार की दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें शिक्षक को भी चोट लगी है. शिक्षक जामताड़ा से राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम परीक्षा की ड्यूटी में जा रहे थे. इसी क्रम में एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में उनकी कार एक बस से टकरा गयी, जिस कारण कार के अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. शिक्षक ने बताया कि मैट्रिक, इंटर परीक्षा में उन्हें डिप्टी सीएस बनाया गया है. दोनों पालियों में परीक्षा होने के कारण घर से जल्दी निकलना पड़ता है और देर रात तक घर लौटते हैं. परीक्षा के समय में भी बायोमीट्रिक बनाने का दबाव इतना होता है कि लोग हड़बड़ी में गड़बड़ी कर बैठते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

