14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी का मोबाइल कुछ ही घंटों में बरामद, आरोपी पकड़ाया

विद्यासागर. रेल यात्रा के दौरान किसी भी समस्या या आपात स्थिति में यात्रियों की मदद के लिए भारतीय रेल का टोल फ्री नंबर 139 अब यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

प्रतिनिधि, विद्यासागर – रेल यात्रा के दौरान किसी भी समस्या या आपात स्थिति में यात्रियों की मदद के लिए भारतीय रेल का टोल फ्री नंबर 139 अब यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण सोमवार को देखने को मिला, जब रांची-हटिया से पटना जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. जानकारी के अनुसार, हटिया से लखीसराय जा रहे एक यात्री का मोबाइल फोन ट्रेन के स्लीपर बॉगी से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी. घटना का पता चलते ही पीड़ित यात्री ने तत्काल रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही विद्यासागर रेलवे स्टेशन आरपीएफ सक्रिय हो गयी और जांच में जुट गयी. आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए स्टेशन के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू की. इस दौरान स्टेशन से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाया गया. पूछताछ में जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, तो जवानों को शक हुआ. आगे की पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. आरपीएफ ने चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. और आरोपी तौसीफ अंसारी, पिता महबूब आलम, निवासी मधुपुर को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel