जामताड़ा. झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव रविवार को जामताड़ा परिसदन पहुंचे. इस अवसर पर जिले के पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पिछड़े वर्गों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और उनके विकास के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गयी. मौके पर आयोग अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे देश में पिछड़ा वर्ग की सबसे बड़ी आबादी है, लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक इनके लिए कोई अलग मंत्रालय नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस भी जिले का वह दौरा कर रहे हैं, वहां से लगातार यह मांग उठ रही है कि पिछड़ा वर्ग के लिए अलग मंत्रालय का गठन किया जाए. श्री यादव ने भरोसा जताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री इस मांग पर अवश्य सकारात्मक निर्णय लेंगे और पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए मंत्रालय का गठन करेंगे. कहा कि आज भी जिस प्रकार की सुविधाएं पिछड़ा वर्ग को मिलनी चाहिए, वह उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. इस वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक प्रगति के लिए राज्य सरकार को विशेष कदम उठाने होंगे. अलग मंत्रालय बनने से न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी बल्कि पिछड़ा वर्ग को उनका हक और अधिकार भी सशक्त रूप से मिल सकेगा. मौके पर अब्दुल कयूम अंसारी, दिनेश यादव, सतपाल यादव, तनवीर आलम, निशापति हांसदा, अशोक चौधरी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

