जामताड़ा. चौथी दक्षिणी एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (सैफ) गेम्स के लिए जामताड़ा जिला के सरोज यादव को तकनीकी पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही विवेक रजक भारतीय टीम के लीसिंग ऑफिसर एवं छोटेलाल कामत को तकनीकी के रूप से एशियाई खेल में शामिल किया गया. यह प्रतियोगिता रांची के मोरहाबादी स्टेडियम में 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक आयोजित है. प्रतियोगिता में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, मालदीव नेपाल एवं श्रीलंका के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. राइजिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी विवेक रजक को सौंप गयी. यह जानकारी ओलंपिक संघ के मनीष दुबे ने दी. कहा, तीनों रांची के लिए रवाना हो चुके हैं. जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, देवाशीष मुखर्जी, सलिल कुमार, राज मंडल, रजनीश प्रसाद, दीपक रजक, प्रतिमा घोष, विष्णु सेन, सुमित ओझा, डॉ भार्गव, श्रेयांश, अंकित सिंह, राजीव आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

