झामुमो कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा में निकाली जोरदार रैली संवाददाता, जामताड़ा. झामुमो कार्यकर्ताओं ने राज्य में पेसा कानून लागू किए जाने की खुशी में शनिवार को जामताड़ा में रैली निकाली. इस अवसर पर मांदर की थाप पर आदिवासी युवतियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता नृत्य करते सड़कों पर उतरे और खुशी का इजहार किया. रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू ने किया, जिसमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली दुमका रोड स्थित झामुमो कार्यालय से शुरू होकर शहर के इंदिरा चौक, बाजार रोड, सुभाष चौक और कोर्ट मोड़ होते हुए स्टेशन रोड होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पहुंचकर संपन्न हो गयी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पेसा कानून लागू हुआ है, जिससे राज्य के आदिवासी और मूलवासी में खुशी की लहर है. कहा कि इस कानून के लागू होने से स्थानीय लोगों को कई अधिकार मिलेंगे, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी. झारखंड गठन के बाद पूर्ववर्ती सरकारों ने इस कानून को लागू करने में रुचि नहीं दिखाई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार ने साबित कर दिया है कि वह राज्यहित और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. रैली के बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पेसा कानून की जानकारी दी गयी और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया गया. मौके पर झामुमो नेता रवींद्रनाथ दुबे, प्रदीप मंडल, नाला विधायक प्रतिनिधि परेश यादव, साकेश सिंह, किशोर रवानी, विजय राउत, अशोक महतो, इमरान अंसारी, विष्णुदेव मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

