फतेहपुर. प्रखंड को सरमुंडी स्टेट हाइवे से जोड़ने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है. खासकर पुल के आगे का हिस्सा लगातार बारिश के कारण धंस गया है, जिससे सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है. यह अनजान राहगीरों के लिए जानलेवा हो सकता है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी भी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग फतेहपुर मसलिया प्रखंड के आश्रम चापुड़िया के आसपास के कई गांवों को स्टेट हाईवे से जोड़ता है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं, बुजुर्ग और वाहन चालक इसी रास्ते से गुजरते हैं. सड़क धंसने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कई बाइक सवार और पैदल यात्री बाल-बाल बच चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते इस धंसे हुए हिस्से में मिट्टी भराई नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में पूरा रास्ता कट सकता है. इससे गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह टूट जायेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि अविलंब मरम्मत शुरू की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

