21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर शहर में निकली निशान यात्रा

जामताड़ा. श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर जामताड़ा शहर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा. मिहिजाम रोड स्थित श्याम मंदिर परिसर से निशान यात्रा निकाली गयी.

जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजा जामताड़ा संवाददाता, जामताड़ा. श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर जामताड़ा शहर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा. मिहिजाम रोड स्थित श्याम मंदिर परिसर से निशान यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल होने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे थे, जैसे ही निशान यात्रा प्रारंभ हुई, नगर के प्रमुख मार्गों में धार्मिक उल्लास देखा गया. निशान यात्रा में शामिल झांकियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. भगवान श्री श्याम के जीवन से जुड़े पौराणिक प्रसंगों को आकर्षक और जीवंत अंदाज में प्रस्तुत किया गया था. बच्चे, महिला और पुरुषों में श्याम बाबा के प्रति आस्था स्पष्ट झलकती रही. ढोल-नगाड़े की थाप और भजन-कीर्तन के मधुर धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे. पूरे रास्ते में जय श्री श्याम के जयकारों की गूंज से शहर का वातावरण भक्तिमय हो उठा. मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गयी. प्रसाद वितरण, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध किए गए थे. निशान यात्रा मंदिर परिसर लौटकर संपन्न हुई, जहां आरती हुई और भजन संध्या का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel