संवाददाता, जामताड़ा. शहर के मिहिजाम रोड ओवर ब्रिज स्थित मां श्यामा काली पूजा समिति व गायछांद काली पूजा समिति ने बुधवार की देर रात मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया. इससे पूर्व महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगा अखंड सौभाग्यवती का मां से वरदान मांगा. महिलाओं ने इससे पूर्व मां काली का शृंगार किया. श्रद्धालुओं ने अश्रुपूर्ण मां काली को विदाई दी. ढोल व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. पूरे गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मां काली के जयकारे के साथ ने प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मौके पर चंदना साहा, भारती साहा, गुड्डु साहा, अभिषेक साहा, केबू साहा, झंटू साहा, सुशील मांझी, श्रीकांत मांझी, चंचल पाल, जीतू पाल, मिठून पाल, प्रसेनजीत पाल, विश्वजीत पाल, श्रीतिक पाल, रमेश साव, शंकर साव, अमित साव, आकाश साव, कृष्णा साव, सूरज साव, चंदन साव, शिबू साव, दीपू साव, प्रकाश साव, गोविंद साव, गोपाल साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

