जामताड़ा. कायस्थपाड़ा दुर्गा मंदिर में धूमधाम से माता जगद्धात्री की पूजा हो रही है. बुधवार काे देवी की अष्टमी पूजा हुई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि दी. वहीं गुरुवार को देवी की नवमी पूजा होगी. इस दौरान प्रसाद वितरण, कुमारी पूजन एवं दोपहर बाद नर नारायण सेवा का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को देवी की दशमी पूजा होगी. इसके बाद नवपत्रिका पूजन एवं विसर्जन कार्यक्रम होगा. वहीं शाम में प्रतिमा विसर्जन सह शोभा यात्रा का आयोजन होगा. वहीं दूसरी ओर जिले भर में गुरुवार को अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा होगी. महिलाएं आंवला वृक्ष को दूध व पुष्प अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करतीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

