9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने आठ हजार जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

जामताड़ा. कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

संवाददाता, जामताड़ा. कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने झिलुआ, पबिया, बाकुडीह, केन्दुआटांड़, बसपहाड़ी, पिपलाटांड़, उदयपुर, बगरूडीह और महेशपुर में लगभग 8,000 जरूरतमंदाें के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंसानियत की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं. हर साल की तरह इस साल भी भीषण ठंड को देखते हुए हमने हजारों जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया, ताकि कोई भी ठंड से बीमार न पड़े. वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि ठंड में कोई भी गरीब, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति बीमार न पड़े, यही हमारी प्राथमिकता है. सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. मैंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि जनता की सेवा पूरी ईमानदारी के साथ करें. विपक्ष की बातों में उलझने के बजाय जनता की आवाजे सुनें. उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहें. जनता आज उनके काम से खुश हैं और यही सबसे बड़ी पूंजी है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, मोहनपुर मुखिया सीताराम बास्की, प्रधान कालीचरण हांसदा, उप-मुखिया कालेश्वर रजक, पंचायत समिति मनोज मरांडी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनोज हेंब्रम, बलदेव हसदा, राजेंद्र हेंब्रम, श्यामलाल मरांडी, एसटी सेल नेता अंगद मुर्मू, नईम अंसारी, अर्शी आलम उर्फ पप्पू, जयप्रकाश मंडल, अभय पांडे, तपन दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel