9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद बाबूधन के संकल्प दिवस सह मूर्ति स्थापना हुआ विमर्श

कुंडहित. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने की.

प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने की. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के जिला सचिव सुनील राणा सहित नाला, कुंडहित व फतेहपुर प्रखंड के कई नेता शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से शहीद बाबूधन किस्कू के संकल्प दिवस सह मूर्ति स्थापना दिवस 27 नवंबर की तैयारी, बिहार चुनाव के लिए कोष संग्रह व संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि बाबूधन किस्कू ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा, गरीब, वंचित, दलित, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासी समाज को सूदखोर महाजनों के खिलाफ एकजुट कर आंदोलन का बिगुल फूंका था. उन्होंने आधी आबादी की बराबरी और जमीन की आधी बटाईदारी के हक की लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि उनके सपनों को साकार करना हमारी जिम्मेदारी है. उनके आदर्शों को स्मरणीय बनाने के लिए उनकी मूर्ति स्थापना शीघ्र की जायेगी. बताया कि मूर्ति स्थापना के लिए पार्टी आज से चंदा संग्रह अभियान शुरू करेगी. बैठक का संचालन दक्षिणेश्वर घोष ने किया. मौके पर सुशील मुर्मू, प्रभात मरांडी, लखींदर मिर्धा, अनिल पाल, सपन हांसदा, सुशील किस्कू, आशा मिर्धा, भीम बाउरी, मेनका मिर्धा, मनेश्वर सोरेन, गुलाम नबी अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel