21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के आरोप में मकसुद व सहाबुद्दीन गिरफ्तार, 12 बाइकें जब्त

जामताड़ा. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से बाइक चोरी मामले में दो आरोपी समेत चाेरी की 12 बाइकें जब्त की गयी है.

जामताड़ा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा संवाददाता, जामताड़ा. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से बाइक चोरी मामले में दो आरोपी समेत चाेरी की 12 बाइकें जब्त की गयी है. एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जामताड़ा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, एसआइ अलखनाथ चौबे, एसआइ सुनील कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल को शामिल किया गया था. 19 अक्तूबर को नारायणपुर की ओर से आने से सभी वाहनों की पोसोई मोड़ में वाहनों की जांच की गयी. एक बाइक जेएच 21 एल 6959 पर दो व्यक्ति नारायणपुर की ओर से आ रहा था. पीछे बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर उतर कर खेत की ओर भागने लगा. पुलिस बल ने पीछा किया, लेकिन भागने में सफल रहा. वहीं बाइक चालक नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव के मकसुद अंसारी उर्फ बहिरा उर्फ मधुलिया के रूप में पहचान हुई, जबकि भागे हुए साथी का नाम दिघारी गांव के जैनुल अंसारी उर्फ नचनियां बताया. पुलिस की पूछताछ में मकसुद ने बताया कि वह बाइक चोरी कर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के उपरभीठरा के सहाबुद्दीन अंसारी उर्फ बाना मियां एवं सुकदुडीह के बकरीद मियां को बेचते हैं. उसकी निशानदेही पर सहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इनके स्वीकारोक्ति पर चोरी की 12 बाइकें भी जब्त की गयी. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सहाबुद्दीन अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर जामताड़ा थाना कांड संख्या 21-2024 दर्ज है. साथ ही रेल थाना से भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य थे. ये बाइकें हुई जब्त 1. हीरो स्प्लेंडर प्लस – जेएच 21एल 6959 2. हीरो ग्लैमर – जेएच 21 जे 2122 3. हीरो ग्लैमर – नंबर अंकित नहीं 4. हीरो स्प्लेंडर – जेएच 10 एएम 4012 5. हीरो सुपर स्प्लेंडर – जेएच 15 सी 4028 6. हीरो ग्लैमर – जेएच 21 ई 9404 7. हीरो ग्लैमर – जेएच 21 सी 3257 8. हाेंडा साइन – नंबर अंकित नहीं 9. एचएफ डिलक्स – जेएच 10 सी 5508 10.हीरो ग्लैमर – जेएच 10 बीडी 6844 11. हीरो ग्लैमर – जेएच 21 जे 6670 12. सीडी डिलक्स – जेएच 10 डी 8627

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel