जामताड़ा. मांझी परगना सरदार महासभा जिले के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन करेगा. इसे लेकर मंगलवार को मांझी परगना सरदार महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने एसडीओ को पत्र दिया. बताया कि धरना का मुख्य उद्देश्य संताल सिविल रूल्स 1946 , संताल परगाना जस्टिस रेग्युलेशन 1893 के संशोधन का विरोध, ग्राम सभा के पदधारकों मांझी, जोगमांझी, प्राणिक, जोगप्राणिक, नाईकी, कुडाम नाईकी, भद्दो, गोडित, लासेरसाल एवं परगनाओं को सम्मान राशि प्रदान करने एवं पेसे कानून 1996 को लागू करने के लिए दिया जायेगा. बताया कि 24 अक्तूबर को नारायणपुर, 25 को करमाटांड़, 30 अक्तूबर को जामताड़ा व 10 नवंबर को नाला व 12 नवंबर को कुंडहित प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

