20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिधारी मंदिर में मना भगवान श्रीकृष्ण के खीर चोरी महोत्सव

नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में शुक्रवार को जय गिरिधारी कमेटी की ओर से भगवान श्रीकृष्ण के खीर चोरी महोत्सव मनाया गया.

नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में शुक्रवार को जय गिरिधारी कमेटी की ओर से भगवान श्रीकृष्ण के खीर चोरी महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर सुबह से ही अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. श्रीश्री गिरिधारी मंदिर में बाबा गिरिधारी सहित विभिन्न देव देवियों पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय भोग खीर माखन आदि अर्पित किया गया. भक्तजनों ने जय कन्हैया लाल की, जय राधा दामोदर, जय गिरिधारी आदि जयकारा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. मालूम हो कि विगत 16 वर्षो से भक्तजनों के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस मंदिर परिसर में होली के अवसर पर चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन, सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, शिवरात्रि, अन्नकूट महोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. समस्त धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच सेवा प्रसाद का वितरण किया गया. लॉटरी के आधार पर वार्षिक अनुष्ठान का सेवा भार श्रद्धालु अजय मेहारिया, कृष्ण चंद्र रजक, उत्पल भंडारी, श्रीनिवास महतो, अद्वैत्य मंडल, विवेक मंडल, गौरी शंकर महतो, जगन्नाथ साहा, रुपाली यादव, मनोज कुमार माजि, चंद्रशेखर महतो आदि ने उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel