12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में स्वच्छ और हरित विद्यालय की रेटिंग में जामताड़ा जिला 13वें नंबर पर

झारखंड में स्वच्छ और हरित विद्यालय कार्यक्रम के तहत स्कूलों की रेटिंग जारी की गई है, जिसमें जामताड़ा जिला 13वें स्थान पर है और 81.05 प्रतिशत स्कूलों ने लक्ष्य पूरा किया है। यह केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल है जिसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन और पौधरोपण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के तहत छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण जागरूकता और जिम्मेदारी सिखाई जाती है। झारखंड में लातेहार जिला 99% से अधिक स्कूलों के साथ शीर्ष पर है, जबकि पलामू जिला 54% स्कूलों के लक्ष्य को पूरा कर सबसे पिछड़ा है। अक्टूबर तक जामताड़ा को लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य है।

संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड में स्वच्छ और हरित विद्यालय की रेटिंग जारी की गई है, जिसमें जामताड़ा जिला 13वें स्थान पर है. यहां केवल 81.05 प्रतिशत ही स्वच्छ और हरित विद्यालय के लक्ष्य को पूरा कर पाए हैं, जिसे अक्टूबर माह के अंत तक हर हाल में पूरा करना आवश्यक है. जानकारी के अनुसार, स्वच्छ और हरित विद्यालय कार्यक्रम केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता और पर्यावरण को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों की रेटिंग की जाती है. इसका लक्ष्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करना और उन्हें जिम्मेदार बनाना है. स्कूलों में स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देना, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करना इस कार्यक्रम के मुख्य अंश हैं. इसके अलावा, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन और पौधरोपण को भी सुनिश्चित करना और बढ़ावा देना जरूरी है. स्कूली बच्चों को जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के बारे में शिक्षित करना, साथ ही स्कूल के शिक्षकों और बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियां आयोजित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना इस योजना का हिस्सा है. झारखंड में स्वच्छ और हरित विद्यालय की रेटिंग में लातेहार जिला सबसे शीर्ष पर है, जबकि पलामू जिला सबसे पिछड़ा है. लातेहार में 99 प्रतिशत से अधिक स्कूलों ने यह लक्ष्य पूरा कर लिया है, जबकि पलामू में केवल 54 प्रतिशत स्कूल इसे पूरा कर पाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel