9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा मांझी महासभा ने धरना की तैयारी शुरू की

मांझी परगाना सरदार महासभा, जामताड़ा प्रखंड समिति की बैठक रानीगंज कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नाजिर सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 30 अक्टूबर को संताल सिविल रूल्स 1946 और संताल जस्टिस रेग्युलेशन 1893 में संशोधन के विरोध, PESA कानून 1996 लागू करने और गांव समाज की परंपराओं के तहत मांझी, जोगमांझी, नाईकी समेत अन्य पदधारकों को सम्मान राशि देने हेतु धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी विभिन्न पंचायतों के नेताओं को सौंपी गई। बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी परगाना सरदार महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

प्रतिनिधि, जामताड़ा. मांझी परगाना सरदार महासभा, जामताड़ा प्रखंड समिति की बैठक रानीगंज स्थित कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नाज़िर सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 अक्टूबर को जामताड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष संताल सिविल रूल्स 1946 और संताल जस्टिस रेग्युलेशन 1893 में संशोधन के विरोध, पेसा कानून 1996 लागू करने, तथा गांव समाज के रूढ़ि एवं परम्परा के तहत मांझी, जोगमांझी, नाईकी सहित अन्य पद धारकों को सम्मान राशि प्रदान करने की मांगों को लेकर धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नाज़िर सोरेन को मझिया, पंजनिया और लाधना, डॉक्टर सोरेन को बरजोड़ा एवं कुशबेदिया, नन्दलाल हांसदा को चंद्रदीपा, सुकदेव मुर्मु को पियोरसोला एवं सिउलीबाड़ी पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई. बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी परगाना सरदार महासभा जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, परेश मरांडी, और मांझी निर्मल मरांडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel