विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन तालाब किनारे भीठरा निवासी तस्लीम अंसारी (37) की मौत से जुड़े मामले ने अब अलग मोड़ ले लिया है. मृतक के बड़े भाई मुबारक अंसारी द्वारा करमाटांड़ थाना में दिए लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की है. आवेदन में आरोप लगाया गया था कि तस्लीम अंसारी बीती शाम अपने गांव के ही इरफान अंसारी और जैनुल अंसारी के साथ निकला था, लेकिन देर रात दोनों घर लौट आए, जबकि तस्लीम का शव अगली सुबह तालाब किनारे बरामद हुआ. घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर शनिवार की देर रात फोफनाद गांव के इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके सहयोगी जैनुल अंसारी को भी दबोच लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जामताड़ा न्यायालय भेज दिया. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक की हत्या की आशंका मजबूत प्रतीत हो रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटनाक्रम की सच्चाई सामने लायी जा सके. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक की हत्या की आशंका मजबूत प्रतीत हो रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

