जामताड़ा. जिला पशुपालन कार्यालय के सभागार में भारत पशुधन ऐप व सुरभी चयन श्रृंखल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व डॉ मुकेश कुमार व नंदन सिंह ने किया. इस प्रशिक्षण में जिले के सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मचारी, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एवं वैक्सीनेटरों भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य आधुनिक तकनीकी माध्यमों से पशुपालन विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाना था. कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को भारत पशुधन ऐप के उपयोग, सुरभी चयन प्रक्रिया, कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ जांच, बछड़े का जन्म और वैक्सीनेशन से संबंधित डेटा ऐप में अपलोड करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. झारखंड के स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्ण कांत तिवारी ने गूगल मीट के माध्यम से जुड़ कर प्रतिभागियों को कई जानकारियां दी. उन्होंने भारत पशुधन ऐप की उपयोगिता एवं राज्य स्तरीय पशुधन डेटा के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ सुनील प्रसाद, डॉ विनय कुमार, डॉ जियाउल हसन सरवर, डॉ नंदिता बेर, सुनील प्रसाद, खुशबू कुमारी, आनंद कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

