कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में मनरेगा सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने पुराने लंबित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. मनरेगा में महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया. वहीं आम की बागवानी के कार्यों जैसे ट्रेंच कटिंग, घास-फूस की सफाई, खाद डालने आदि समयबद्ध पूरा करने का निर्देश दिया. 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायत उन्नति सूचकांक 0.1 का स्कोर कार्ड बैनर फॉर्मेट में सभी पंचायत भवनों में प्रदर्शित करने की बात कही. अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा, प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों का जिओ टैगिंग कर द्वितीय किस्त की अनुशंसा शीघ्र की जाए. सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को पंचायत भवन खोलकर नियमित रूप से बैठने व मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, एइ संदीप सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

