15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झमाझम बारिश से उमस से राहत, किसानों को मिला सहारा

पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने इस बारिश के बाद राहत की सांस ली.

जामताड़ा. रविवार को जामताड़ा जिले में दोपहर से लेकर देर शाम तक झमाझम बारिश हुई. पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने इस बारिश के बाद राहत की सांस ली. आसमान से लगातार बरसते पानी ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं किसानों की भी चिंता दूर कर दी. बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल को खासा लाभ पहुंचा है. लगातार बारिश से जलस्तर में भी सुधार होगा. तालाब, पोखर और नहरों में पानी भरने से आने वाले दिनों में सिंचाई की समस्या कम हो जाएगी. कुल मिलाकर रविवार की बारिश ने जहां आम जनजीवन को राहत दी, वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

बारिश ने अस्त-व्यस्त किया जनजीवन :

कुंडहित. रविवार की दोपहर से शुरू हुई हल्की-हल्की बारिश देर रात तक लगातार जारी रही. लगातार हो रही बारिश से कुंडहित मुख्यालय समेत पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी हैं. बारिश के चलते बाजारों की रौनक गायब हो गयी है. उमस भरी गर्मी और बारिश के बीच मौसम में आए बदलाव से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों पर इसका खासा असर देखा जा रहा है. लगातार बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है, जबकि कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाने से आवागमन कठिन हो गया है. क्षेत्रवासी दैनिक कार्यों के लिए घर से निकलने में भी परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना जतायी है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel