9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कथावाचक ने श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का किया वर्णन

कुंडहित. प्रखंड के अंबा गांव स्थित लक्खी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन शनिवार को हुआ.

अंबा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के अंबा गांव स्थित लक्खी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन शनिवार को हुआ. अंतिम दिन कथावाचक कोस्तब बल्लभ शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण- सुदामा मिलन प्रसंग का सुमधुर वर्णन किया. कहा कि सुदामा जी भगवान श्रीकृष्ण के परम मित्र और भक्त थे. वह समस्त वेद पुरानों के ज्ञाता और विद्वान गरीब ब्राह्मण थे, लेकिन सुदामा ने कभी अपने मित्र द्वारकाधीश को कभी अपनी गरीबी का एहसास नहीं होने दिया. सुदामा की गरीबी देखकर भगवान के आंखों में आंसू आ गए. सुदामा कुछ दिन द्वारिकापुरी में रहे, लेकिन संकोच बस कुछ मांग नहीं सके, जब भगवान श्रीकृष्ण सुदामा को द्वारिकापुरी से विदा करते कुछ दूर तक छोड़ने आए और उनसे गले लगे, तब सुदामा सोचने लगे की घर में पत्नी पूछेगी कि अपने मित्र से क्या लाये हो? वह क्या जवाब देंगे? यही सोच कर घर की ओर जा रहे थे और जब सुदामा घर पहुंचे तो वहां उन्हें अपनी झोपड़ी नजर नहीं आई, सुदामा की पत्नी सुशीला ने सुदामा से कहा देखा कृष्ण ने हमारी सारे दुख हर लिये. सुदामा को कृष्ण की मित्र प्रेम याद आया उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गये. महाराज ने कहा कि कृष्ण एवं सुदामा की यही सच्ची मित्रता थी. उन्होंने कहा आज इस संसार में कृष्णा सुदामा का मित्रता का मिसाल है. कथावाचक कोस्तब बल्लभ शास्त्री ने 7 दिनों के दौरान भगवान के विभिन्न लीलाओं का भी वर्णन किया. भागवत पाठ के दौरान कथा के साथ-साथ सुमधुर भजन संगीत एवं आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गयी, जिससे उपस्थित श्रोता भाव विभोर होकर कथा स्थल पर भक्तिरस से झूमते रहे. भागवत पाठ के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel