19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध पेट्रोल व बालू उत्खनन को लेकर चार अलग-अलग मामले दर्ज

मामला नारायणपुर के अंचल अधिकारी एवं खनन निरीक्षक जामताड़ा ने जब्त वाहन के आधार पर दर्ज कराया है.

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर थाना में अवैध पेट्रोल एवं बालू उत्खनन को लेकर अलग-अलग चार मामले दर्ज किये गये हैं. यह मामला नारायणपुर के अंचल अधिकारी एवं खनन निरीक्षक जामताड़ा ने जब्त वाहन के आधार पर दर्ज कराया है. इसमें अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 101/25 दर्ज किया गया है. इसमें अज्ञात लोगों पर अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार का आरोप लगाया गया है. देवलबाड़ी के नयाडीह में छापेमारी कर पेट्रोल जब्त किया गया था. वहीं दूसरा मामला 21 अगस्त का है, जो कांड संख्या 102/25 के तहत दर्ज हुआ. इसमें भी अभियुक्त अज्ञात हैं. यह कार्रवाई भी अंचल अधिकारी नारायणपुर द्वारा की गयी. इसमें नारायणपुर-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर एक होटल के पास छापेमारी कर करीब 600 लीटर डीजल से भरे तीन ड्रम, 300 लीटर डीजल वाले गैलन, 50 लीटर क्षमता वाले गैलन, खाली ड्रम, 4.30 फीट लंबी पाइप, कुप्पी और एक टैंकर वाहन जब्त किया किया गया. अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. थाना कांड संख्या 100/25 में झारखंड खनिज (अवैध खनन एवं परिवहन निवारण) अधिनियम 2017 के तहत कार्रवाई करते हुए जब्त किये गए दो ट्रैक्टर एवं उससे संबंधित को आरोपी बनाया गया. यह मामला खनन निरीक्षक जमताड़ा अखिलेश कुमार के बयान पर दर्ज हुआ. जब्त वाहनों में एक ट्रैक्टर ( जेएच 21एम 4816) शामिल है, जिसपर लगभग 130 सीएफटी बालू लदा था. जबकि दूसरा बिना नंबर का ट्रैक्टर शामिल है, जिसपर 130 सीएफटी बालू लदा था.

चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला दर्ज :

मुरलीपहाड़ी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सक डॉ अर्णव चक्रवर्ती के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में नारायणपुर थाना कांड संख्या 99/2025 दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. मामले में थाना क्षेत्र के इरकिया गांव के लक्ष्मण राय को अभियुक्त बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel