पुलिस ने नारायणपुर के पिपराटांड़ पत्थर खदान के समीप की छापेमारी तारासेठिया व करमाटांड़ के कुरूवा गांव के हैं चार साइबर ठग : एसपी संवाददाता, जामताड़ा. साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव में छापेमारी की. पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसपी राजकुमार मेहता ने साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर प्रकाश सेठ, मनीष कुमार गुप्ता व नीतीश कुमार, एसआइ हीरालाल महतो सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. नारायणपुर थाना के पिपराटांड गांव स्थित पत्थर खदान के समीप साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापामारी की गयी. साइबर अपराध करते हुए पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें नारायणपुर के तारासेठिया गांव के सिराज अंसारी व साहबुद्दीन अंसारी, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरूवा गांव के असलम अंसारी व तौसिब अंसारी व यूपी के मो समीर शामिल है. मो समीर ग्राम जैतपुर (हनुमानगंज), थाना सराइनाईत, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का निवासी है. यूपी के मो समीर कुरूवा गांव अपने फूफा इंतियाज अंसारी के घर में रहकर साइबर क्राइम का काम सीख रहा था. साइबर क्राइम सीखने के बाद वह यूपी जाकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने के फिराक में था. कुरूवा गांव के गिरफ्तार तौसिब अंसारी मो समीर के फूफेरे भाई हैं. मो समीर वर्तमान में कुरूवा गांव में ही रह रहा था. इन सभी के पास से 11 फर्जी मोबाइल, 15 सिम, 04 एटीएम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 बाइक जब्त की गयी है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 65/2025 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि बैंकों के क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने एवं नया कार्ड लेने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेता था. उनके मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. कहा, इन लोगों ने अब तक लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किया है, जिसका पता लगाया जा रहा है. प्राथमिकी अभियुक्त असलम अंसारी जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 01/24 का आरोपी हैं, जबकि तौसिब अंसारी देवघर साइबर अपराध थाना कांड संख्या 09/25 का आरोपी है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

