बिंदापाथर. बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने सोरानपाड़ा गांव के पास अवैध कोयला लदे पाँच बाइक और सड़क किनारे झाड़ियों में डंप किया गया लगभग दो टन अवैध कोयला जब्त किया. पाँच बाइकों पर लदा लगभग दो टन और सड़क पर डंप किया गया लगभग दो टन, कुल मिलाकर चार टन कोयला जब्त हुआ है. जब्त कोयला और बाइक बिंदापाथर थाने में रखे गए हैं. सूचना मिली है कि यह कोयला चितरा से लाया जाता था. श्री राजहंस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई. बाइक मालिकों और अज्ञात चालकों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

