11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूर के घर में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के देवलवाड़ी गाँव निवासी मंटू मंडल के घर में आग लगने से समान और घर जलकर राख हो गया.

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के देवलवाड़ी गाँव निवासी मंटू मंडल के घर में आग लगने से समान और घर जलकर राख हो गया. घटना मंगलवार शाम 6:30 के आसपास की है. पीड़ित मंटू मंडल ने बताया कि देर शाम को अचानक घर से धुआं निकलने लगा, देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी जमा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपेटें इतनी तेज थी कि मेरे दोनों कच्चा मकान जलाकर राख कर दिया. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेज को फोन किया गया था. 1 घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक जलकर सब कुछ राख हो चुका था. इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति अनाज को नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड में काम से कम एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए. आए दिन आग लगने के कारण क्षेत्र को लोगों को नुकसान पहुंच रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. नारायणपुर बीडीओ से इस मामले में बातचीत हुई है. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel