18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने छठ घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा की समीक्षा

डीसी रवि आनंद ने जामताड़ा नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, बैरिकेडिंग, खतरे के निशान लगाने एवं पहुंच मार्ग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला व्रतियों के लिए अस्थाई कपड़े बदलने के लिए व्यवस्था बनाने तथा घाटों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। डीसी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान व्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसके लिए तुरंत सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को भी कहा। इस अवसर पर एसडीओ, सीओ, नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जामताड़ा नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने सूर्य मंदिर तालाब, एसडीओ तालाब, राजा बांध, सरकार बांध, सरखेलडीह, सतसाल, अजय नदी घाट सहित अन्य घाटों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को सभी छठ घाटों की पर्याप्त साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गहरे पानी के लिए बैरिकेडिंग और खतरे के निशान लगाने, घाटों में पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने, खतरनाक घाटों की पहचान कर उन्हें बैरिकेड करने, घाटों में महिला व्रतियों के लिए कपड़े बदलने के लिए अस्थाई कपड़े का घेराव बनाने सहित विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए. उन्होंने घाटों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था करने तथा स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, सीओ अबिश्वर मुर्मू, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत सहित नगर पंचायत के कर्मचारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel