प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड कार्यालय नाला में डीसी रवि आनंद ने बुधवार को कैंप कार्यालय लगाया गया. कैंप कार्यालय में विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने पेंशन, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, आवास, आपदा राहत, दिव्यांग पेंशन, सड़क की समस्या, पशु बीमार रहने एवं टीवीओ के द्वारा रिस्पॉन्स नहीं लेने आदि समस्याएं डीसी के समक्ष रखा. मौके पर करीब 45 व्यक्तियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. डीसी ने सभी आवेदकों के आवेदन को देखा. समस्याओं को सुनने के पश्चात बीडीओ व सीओ को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीसी ने ज्यादातर समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट किया, जिससे कैंप कार्यालय में आए लोग काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि प्रखंडों में जाकर कैंप कार्यालय लगाने मुख्य उद्देश्य जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग जो अपनी समस्याओं को जिला तक लाने में सक्षम नहीं हैं, उनकी उतनी आमदनी नहीं है कि वे जिला तक खर्च उठा सके. मौके पर डीसी ने क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए बीडीओ आकांक्षा कुमारी को अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, बीडीओ आकांक्षा कुमारी व सीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

