नारायणपुर. नारायणपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम हुआ. बीडीओ मुरली यादव ने बालिकाओं को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनजान लिंक, ओटीपी और सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करें. डीसी और एसपी की पहल पर साइबर सिक्योरिटी क्लब बनाए गए हैं. बीडीओ ने करियर काउंसलिंग भी किया और बालिकाओं को पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में वार्डन पारुल मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

