9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

नारायणपुर. इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वूमेन एवं बदलाव फाउंडेशन की ओर से संचालित जेम्स कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विलेज कैंपेन का आयोजन किया गया.

नारायणपुर. प्रखंड के सहरपुरा वन एवं लखनपुर गांव में मंगलवार को इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वूमेन एवं बदलाव फाउंडेशन की ओर से संचालित जेम्स कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विलेज कैंपेन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सहिया, सेविका, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, किशोर-किशोरियों भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को बाल विवाह रोकथाम, विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था. प्रतिभागियों को बताया कि समय पर बच्चों का स्कूल जाना और उच्च शिक्षा प्राप्त करना उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. लूडो खेल पर आधारित गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने खेल-खेल में जेंडर समानता, आकांक्षाएं, और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सवाल रखे. विशेषज्ञों ने उनके समाधान दिए. इस कैंपेन के संचालन में आइसी आरडब्ल्यू संस्था से कुमुद व बदलाव फाउंडेशन से सगीर और शफीक की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel