बच्चों के मन में देशभक्ति, अनुशासन और कृतज्ञता का भाव जागृत करता है : सविता तिवारी प्रतिनिधि, मिहिजाम. सृजन पब्लिक स्कूल, मिहिजाम में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर अपने स्नेह, सम्मान और आभार का प्रतीक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और कर्तव्यनिष्ठा से परिचित कराना था. बच्चियों ने अपने हाथों से बनाई हुई सुंदर राखियां जवानों को बांधी और उनके साहस व सेवा को नमन किया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सविता तिवारी, निदेशक अमरेंद्र तिवारी, प्राचार्या सीमा तिवारी मौजूद थे. माैके पर अध्यक्ष सविता तिवारी ने कहा कि यह केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि बच्चों को यह समझाने का अवसर है. हमारे देश की रक्षा में लगे वीर जवान ही हमारे असली रक्षक हैं. यह आयोजन बच्चों के मन में देशभक्ति, अनुशासन और कृतज्ञता के भाव को जागृत करता है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी बच्चों के इस स्नेह को पाकर गदगद हो गये. कहा कि यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है. बच्चों का यह प्रेम और सम्मान हमें हमारी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक प्रेरित करता है. विद्यालय परिवार ने रेलवे सुरक्षा बल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं, निदेशक अमरेंद्र तिवारी ने इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने विद्यालय की उप प्राचार्या राखी सिंह, अध्यापिका अर्पिता बनर्जी, श्वेता तिवारी, रीतू मेहता, नीतू साव, अविनाश कौर, सविता दत्ता, रिम्पा विश्वास, महिमा दास, एंजल दास एवं खेल शिक्षक सुब्रोदीप साद्या के प्रयास को सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

