नारायणपुर. सूर्य उपासना का चार दिवसीय पर्व छठ मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया. नारायणपुर समेत मंडरो, नावाडीह, चंदरपुर, दलदला, पांडेयडीह, कमलडीह आदि गांवों में श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर पहुंचकर सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की. महिलाएं सिर पर सूप, डाला, नारियल, फल और ठेकुआ आदि पूजन सामग्री लेकर घाट की ओर बढ़ी. घाटों पर पारंपरिक लोकगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. उदीयमान भगवान भास्कर के दर्शन होते ही व्रतियों ने जल अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की और व्रत का पारण किया. छठ महापर्व को लेकर पूरे नारायणपुर प्रखंड में उत्सवी माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

